अबोहर नगर निगम प्रशासन का पुतला फूंका:एसडीएम के साथ मीटिंग बेनतीजा, सफाई सेवकों ने निकाली रोष रैली, पक्का करने की मांग

पक्का करने की मांग को लेकर पिछले 6 दिनों से हड़ताल पर बैठे अबोहर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों की किसी भी अधिकारी और प्रशासन द्वारा सुनवाई ना किए जाने के बार सफाई सेवकों ने मंगलवार को शहर में रोष रैली निकालते हुए सदर बाजार चौक पर नगर निगम प्रशासन का पुतला फूंक प्रदर्शन किया। बता दें कि, नगर निगम के 238 कच्चे सफाई सेवक पक्का करने की मांग कर रहे हैं। इनकी हड़ताल के कारण कचरा उठाने वाले 25 टिपर, 4 ट्रैक्टर-ट्राली और एक जेसीबी नगर निगम परिसर में खड़े है। वहीं शहर के कचरा डंपों पर भी कचरे के ढ़ेर लगे हैं जिन पर मंडरा रहे आवारा पशु इस कचरे को सडक पर बिखेर रहे हैं। अमित शाह का पुतला फूंका आज सफाई सेवकों की एक विशेष मीटिंग एसडीएम कृष्ण पाल राजूपत संग हुई, लेकिन यह बैठक भी बेनतीजा रही। जिसके चलते सफाई सेवकों ने दोपहर बाद रोष रैली निकाली और प्रशासन का पुतला भी फूंका। इस दौरान डा. अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी करने पर अमित शाह का भी पुतला फूंका गया। प्रदर्शनकारी सफाई सेवकों का कहना था कि, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हड़ताल जारी रहेगी। इस दौरान सफाई सेवक यूनियन के प्रधान पवन कुमार व अन्य सदस्यों ने बताया कि हडताल के पांचवें दिन सोमवार को नगर निगम के मेयर विमल ठठई ने हड़ताली कर्मचारियों से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया था कि नगर निगम कमिश्रर से उनकी मांगें पूरी करने की सिफारिश करेंगे। लेकिन अभी तक हल नहीं हुआ है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *