फाजिल्का के बिजली विभाग ने अपनी जगह से अवैध कब्जे हटाने के लिए एडीसी की कोर्ट में बावरिया कॉलोनी के लोगों के खिलाफ केस कर दिया है। जिसके लिए एडीसी कोर्ट द्वारा कॉलोनी निवासियों को समन जारी किए गए हैं l समन जारी होने के बाद डीसी दफ्तर पहुंचे कालोनी के लोगों ने कई आरोप लगाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है l ब्रिज लाल, राजकुमार और लक्ष्मण सिंह ने बताया कि वह पिछले करीब 70 वर्षों से बावरिया कालोनी में रह रहे हैं l जहां उन्हें कोई सुविधा नहीं दी गई है l न पानी, न बिजली, न ही शौचालय है l उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है l वहीं अब उन्हें जिला प्रशासन द्वारा समन जारी कर दिए गए हैं l जिसमें बिजली विभाग के साथ लगती जगह पर रह रहे इन सभी लोगों को एडीसी की अदालत में हाजिरी लगवाने के लिए कहा गया है l उनका आरोप है कि विभाग उन्हें यहां से हटाना चाहता है, जबकि उन सभी लोगों के आधार कार्ड व वोट कार्ड बने हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वोट हासिल करने के लिए हर कोई उनके पास आता है, लेकिन अब उनका कोई साथ नहीं दे रहा l उन्होंने मांग की है कि अगर प्रशासन वहां से उन्हें हटाना चाहता हैं तो उन्हें बदले में कहीं और जगह दी जाए, ताकि वह अपने परिवार को लेकर वहां जा सके l क्या कहती हैं एडीसी जनरल एडीसी जनरल डा. मनदीप कौर ने बताया कि पीएसपीसीएल द्वारा उनकी अदालत में पीपी एक्ट के तहत 17 केस फाइल किए गए हैं l जिसमें इस केस पर आज पहली सुनवाई है l जिसके लिए उनके द्वारा उक्त लोगों को समन जारी किए गए थे l उक्त अदालत में आकर अपने सबूत पेश करें l उनके पास क्या दस्तावेज हैं, जिसके आधार पर वह उस जगह पर रह रहे हैं l एडीसी का कहना है कि मामले पर पहले सुनवाई होगी l दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ही इस पर फैसला लिया जा सकेगा l