कांग्रेस ने निकाला सम्मान मार्च:राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर की अमित शाह से इस्तीफे की मांग

जिला कांग्रेस कमेटी भिलाई के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने और कार्यकर्ताओं ने रिसाली में सम्मान यात्रा निकाली। उन्होंने भीमराव अंबेडकर के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का विरोध किया। साथ ही साथ नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर अमित शाह के इस्तीफे की मांग की। सम्मान यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू, पूर्व राज्य मंत्री बदरुद्दीन कुरैशी और अन्य लोग शामिल रहे। बदरुद्दीन कुरेशी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अडाणी के मुद्दे से देश का ध्यान हटाना चाहती है। इसके लिए अलग-अलग तरीके अपना रही है। पहले संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर गलत तरीके से एफआईआर करवाई गई। हमारे नेता की आवाज को दबाने का प्रयास किया गया। अब बाबा साहब के खिलाफ गलत बयानबाजी की जा रही है। कांग्रेस इसका भी विरोध करती है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के अपमान तथा राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज किए जाने के विरोध में कांग्रेस संसद से सड़क तक संघर्ष करेगी। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर ने आरोप लगाया कि शाह की टिप्पणी ने बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है। उन्होंने संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने वालों को गहरी ठेस पहुंचाई है। ‘इसके बावजूद न तो शाह, न ही प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी ने खेद व्यक्त किया है। इसके बजाय उन्होंने भड़काऊ तरीके से अपने रुख का बचाव किया है। प्रदर्शन के दौरान रिसाली निगम महापौर शशि सिन्हा,पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, रिसाली निगम सभापति केशव बंछोर, MIC मेंबर सीमा साहू, जहीर अब्बास, ब्लॉक अध्यक्ष रमा विश्वकर्मा, प्रमोद प्रभाकर, मुकुंद भाऊ, जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी,जोहन सिन्हा, राजेन्द्र रजक और दुर्गा साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *