अंजड़ नाका के पास पुलिया का होगा चौड़ीकरण:नपा ने बंद कराई आवाजाही, वैकल्पिक मार्ग पर मुश्किल होगा आवागमन

बड़वानी शहर के व्यस्तम अंजड़ नाका से ओलंपिक सर्कल की ओर आवाजाही और मुश्किल होने वाली है। कारंजा से बन रहे डिवाइडर रोड के साथ अंजड़ नाका की पुलिया का भी कायाकल्प होगा। इसके लिए नगर पालिका अब पुलिया को तोड़ने की कार्रवाई करेगी। इससे वैकल्पिक मार्ग से आवागमन करना मुश्किल होगा। नपा ने उक्त पुलिया के दोनों ओर डिवाइडर रखवाकर आवागमन बंद करवा दिया। इसके पास नाले पर वैकल्पिक पुलिया और खेत से कच्चा रास्ता शुरू किया है। हालांकि वाहनों के आवागमन से मार्ग पर धूल के गुब्बार और जाम की स्थिति बनने लगी है। इससे आवाजाही करने वालों को परेशानी आने लगी है। कारंजा के पास से अंजड़ रोड नेत्र अस्पताल तक करीब 10 करोड़ की लागत से डिवाइडर निर्माण किया जा रहा है। पहले चरण में वन विभाग के सामने से नार्थ एवेन्यू तक मार्ग खोदकर एक पटरी पर सीमेंट कंक्रीट किया जा रहा है। हालांकि, अब तक काम की गति धीमी होने से एक-दो माह की अवधि तक आवागमन शुरू होने की संभावना है। ऐसे में कॉलेज के पीछे वैकल्पिक मार्ग से अब अंजड़ नाका के पास भी वैकल्पिक मार्ग पर यातायात के दबाव की स्थिति बनेगी। नपा के इंजीनियर ऋतुराज साकले के अनुसार, अंजड़ नाका की पुलिया को बंद किया है। एक-दो दिन बाद तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *