अमृतसर नगर निगम के लिए मेयर चयन को लेकर आज कांग्रेस के विजेता पार्षद सीनियर नेता और इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिनेश बस्सी से मिलने पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस के सीनियर लीडर्स व पूर्व विधायक डॉ. राज कुमार वेरका, पूर्व विधायक जुगल किशोर शर्मा और पूर्व विधायक सुनील दत्ती भी मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस पार्षदों को सम्मानित भी किया गया। दिनेश बस्सी ने बताया कि गुरु नगरी का अगला मेयर ईमानदार छवि का होगा, जो कि सभी के साथ मिलकर शहर की नुहार बदल सके। जल्दी ही कांग्रेस हाईकमांड मेयर के नाम का खुलासा करेगी। कांग्रेस देश का भविष्य बदलने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। इन चुनावों में कांग्रेस की कामयाबी साफ कर रही है कि अभी भी लोग कांग्रेस के हक में हैं। लोगों का विश्वास अभी भी कांग्रेस पर कायम है। मेयर चुनने के कवायद शुरू कांग्रेस की जीत के बाद अब शहर के मेयर के लिए कवायद शुरू हो चुकी है। अब शहर को कांग्रेस का बेहद ईमानदार छवि का मेयर मिलेगा जो कि गुरु नगरी की समस्याओं को हल करने में अहम रोल अदा करेगा। दिनेश बस्सी ने पार्षदों से कहा कि वह अब इसी तरह लोगों का विश्वास बनाए रखें और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस को जीत हासिल करवाएं।