मानसा में कांग्रेस का अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन:सिद्धू मूसेवाला के पिता बोले- देश से माफी मांगे, ध्यान भटकाया जा रहा

मानसा में डॉ.भीमराव अंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। इस दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अर्शदीप सिंह गागोवाल और बुधलाड़ा से हलका इंचार्ज रणवीर कौर मियां की अगुवाई में रोष मार्च किया गया। उन्होंने कहा कि देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के करके खिलाफ अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी निंदनीय है। आज देश का हर नागरिक संविधान के चलते देश में सुरक्षित है, लेकिन भाजपा संविधान को बदलने की कोशिश कर रही है, जिसके चलते कांग्रेस द्वारा उनका विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह एक साजिश के तहत ही अमित शाह द्वारा बयान दिया गया है। जिसके चलते आज देश में दलित भाईचारे के लोगों मैं विरोध पाया जा रहा है और कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के हर वर्ग के साथ है और देश के हर वर्ग का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा की जा रही ऐसी कोशिश कांग्रेस पार्टी कभी भी कामयाब नहीं होने देगी। सिद्धूमूसे वाला के पिता ने कहा कि आज देश में गैंगस्टर बाद का बोलबाला है लेकिन सरकार ऐसे लोगों को रोकने में नाकामयाब है और ऐसे में ही देश के लोगों का ज्ञान बढ़ाने के लिए सरकार के नेताओं द्वारा बयान देखकर लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही अमित शाह द्वारा देश के लोगों से माफी न मांगी गई तो कांग्रेस पार्टी द्वारा उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *