निशुल्क नेत्र शिविर में 139 की जांच 50 मरीजों का किया जाएगा आपरेशन

अंचल में सेवा कार्य में अग्रणी रहने वाली संस्था पहल द्वारा स्थानीय साहू समाज भवन में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर गुरुवार को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 139 लोगों की आंख की जांच की गई, जिसमें से 50 मरीजों को मोतियाबिन्द के आपरेशन के लिए चयनित किया गया। संस्था के संयोजक राकेश जैन के नेतृत्व में स्थानीय साहू समाज भवन में आयोजित इस शिविर का उद्धघाटन नुआपाड़ा जिलापाल मधुसूदन दास के मुख्य आतिथ्य में संम्पन हुआ, जिसमें सम्मानित अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सोनिया गोल्डी अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष तारेश्वरी साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष निशांत डागा, समाज सेवी संतोष डागा, दिलीप सिंग गांधी, परमानन्द साहू, जिला साहू संघ अध्यक्ष देवधर साहू, सुरेश अचारी, सांसद प्रतिनिधि गोल्डी अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । पहल संस्था के संयोजक राकेश जैन ने बताया की एमजीएम हॉस्पिटल रायपुर एवं जिला साहू समाज के सहयोग से इस निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया था। नेत्र शिविर में जांच के बाद मोतियाबिंद के लिए चयनित आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का एमजीएम हॉस्पिटल रायपुर में निशुल्क ऑपरेशन के लिए भेजा गया। जिन मरीजों को चश्मा एवं दवा की जरुरत पड़ी उन्हें निशुल्क चश्मा एवं दवा भी दिया गया। इस मौके पर राकेश जैन, श्याम केशरवानी, नितिन जैन, गेंदलाल साहू, भोज साहू, नन्द कुमार कलार, राकेश ठाकुर, ह्रदानंद सुना, गजेंद्र सिन्हा, लोकेश यादव, लेखराम साहू, अंकुर जैन, गोलू साहू, अनंत जैन, मूलचंद साहू, घनश्याम जोंजार,काशी माझी, अशोक शाह, ममता साहू, माया नायक सहित शामिल थी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *