महासमुंद| शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को हिंदी विभाग शोध केंद्र में शोधार्थियों की प्रथम डीआरसी बैठक का आयोजन किया गया। शोधार्थियों से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ-साथ शोध विषय रुचि के लिए जानकारी ली जाती है। यह पीएचडी उपाधि के लिए शोध की प्रवेशिका संबंधी प्रथम बैठक होती है। डॉक्टर दुर्गावती भारतीय के निर्देशन में भागवत सिन्हा रिसर्च स्कॉलर बने व डॉॅ. अनिल भतपहरी, उप संचालक, उच्च शिक्षा विभाग रायपुर के निर्देशन में कंगल दास लहरे रिसर्च स्कॉलर है। डॉ. सीमा रानी प्रधान के निर्देशन में आशुतोष वर्मा, जानकी साव, डॉ. सरस्वती वर्मा के निर्देशन में किरण पांडे और डॉ. अनसूया अग्रवाल के निर्देशन में प्रकाश यादव और मनु स्मृति इन सभी शोधार्थी मौजूद थे। महाविद्यालय के अन्य सदस्यों शोधार्थियों के परिवार जन भी बैठक में शामिल हुए।