375 स्कूल मर्ज; शिक्षकों के 1499 पद होंगे खत्म फिर भी स्कूलों में 13.92% पद रह जाएंगे खाली

भास्कर न्यूज| कवर्धा युक्तियुक्तकरण के चलते कबीरधाम जिले के 375 सरकारी स्कूल मर्ज किए जा रहे हैं। प्रक्रिया के चलते प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में शिक्षकों के 1-1 पद खत्म किए जा सकते हैं। इससे जिले में शिक्षकों के 1499 पद खत्म हो जाएंगे। इसमें सहायक शिक्षक के 973, शिक्षक के 486 और व्याख्याता के 40 पद शामिल हैं। इतने पद खत्म करने के बाद भी स्कूलों में शिक्षकों के 1117 यानी 13.92 फीसदी पद खाली रह जाएंगे। क्योंकि जिले के स्कूलों में अभी 2616 पद रिक्त हैं। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले के सरकारी स्कूलों में प्राचार्य समेत शिक्षकों के कुल 8019 पद स्वीकृत हैं। इसके खिलाफ 5403 शिक्षक कार्यरत हैं। शेष 2616 पद रिक्त पड़े हुए हैं, जो कि कुल स्वीकृत पदों का 32.62 फीसदी है। रिक्त पदों पर लंबे समय से नई भर्ती नहीं हो पाई है। इधर, युक्तियुक्तकरण से इन पदों को खत्म किया जा रहा है। हालत ये है कि स्कूलों का युक्तियुक्तकरण करने के बाद भी 1157 पद खाली रह जाएंगे। 283 अतिशेष शिक्षक, जहां कमी, वहां पर भेजे जाएंगे युक्तियुक्तकरण के चलते जिले के स्कूलों में 283 अतिशेष शिक्षक बच रहे हैं। इनकी सूची जारी कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू का कहना है कि शासन की गाइडलाइन के तहत युक्तियुक्तकरण किया जा रहा है। जिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी है, वहां अतिशेष शिक्षकों को पदस्थापना दी जाएगी। अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी कर 31 मई तक दावा-आपत्ति मांगी गई है। पदस्थापना को लेकर संभावित जून माह में काउंसलिंग होगी। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चंद्रवंशी का कहना है कि युक्तियुक्तकरण करने से आपत्ति नहीं है। आपत्ति छग शासन स्कूल शिक्षा विभाग के सेटअप 2008 का पालन नहीं करने को लेकर है। सेटअप 2008 के अनुसार प्रत्येक प्राथमिक स्कूल में न्यूनतम 3 शिक्षक का प्रावधान है। लेकिन वर्तमान युक्तियुक्तकरण में प्राथमिक स्कूल में एक पद कम कर केवल 2 शिक्षक ही रखा जा रहा है। यही स्थिति मिडिल स्कूल में भी है। {सेटअप 2008: प्राथमिक स्कूल में 60 बच्चों पर 1 प्रधानपाठक और 2 शिक्षक थे। -सेटअप अब: प्राथमिक में 60 बच्चों पर 1 प्रधानपाठक और 1 शिक्षक रहेंगे। {पूर्व माध्यमिक सेटअप 2008: स्कूल में 105 बच्चों की दर्ज संख्या पर 1 प्रधानपाठक और 4 शिक्षक। -सेटअप अब: 105 बच्चों की दर्ज संख्या पर 1 प्रधानपाठक और 3 शिक्षक रहेंगे। आरोप है कि अतिशेष सूची में विसंगति देखने को मिल रही जारी अतिशेष सूची के विसंगति सामने आ रही है। सहसपुर लोहारा ब्लॉक स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल बाजार चारभाठा में वाणिज्य संकाय में 11वीं में 32 और 12वीं में 18 विद्यार्थियों को मिलाकर कुल 50 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। इन्हें पढ़ाने के लिए सेटअप के अनुसार ही वाणिज्य संकाय के दो व्याख्याता पदस्थ हैं लेकिन इन दो व्याख्याताओं में से एक व्याख्याता सुखदेव चंद्रवंशी को अतिशेष बना दिया गया है। सुकदेव चन्द्रवंशी वाणिज्य संकाय के अलावा कला संकाय के विद्यार्थियों को अर्थशास्त्र भी पढ़ाते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *