भास्कर न्यूज | बंडामुंडा रेलवे अस्पताल ने शुक्रवार को बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी में “प्लास्टिक मुक्त अभियान” चलाया। इस अभियान का उद्देश्य अस्पताल परिसर और रेलवे कॉलोनी को सिंगल-यूज़ प्लास्टिक से मुक्त बनाना और स्वच्छ, हरित वातावरण को बढ़ावा देना है। अभियान की शुरुआत अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर अस्पताल के सभी डॉक्टर, नर्स, स्टाफ सदस्य और सफाई कर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक की थैलियों, बोतलों और अन्य सिंगल-यूज़ वस्तुओं का प्रयोग बंद करने का संकल्प लिया गया। अस्पताल प्रशासन ने मरीजों और आगंतुकों को कपड़े या जूट के बैग इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया और परिसर में जागरूकता पोस्टर तथा बैनर लगाए गए। साथ ही कर्मचारियों को वैकल्पिक पर्यावरण अनुकूल सामग्री का उपयोग करने का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस दौरान डॉ संजीव कुमार, डॉ बीएन सिंह,डॉ तापस मजूमदार, डॉ अश्विन एस चंद्रन, डॉ एनके सिंह, बंडामुंडा एडीईई टीआरएस, स्नेहलता पंडा, शिशिर कुमार, पवन बड़ाइक समेत अन्य मौजूद रहे।