बालोद| शुक्रवार को राज्यपाल रमेन डेका जिला मुख्यालय के तांदुला जलाशय के रिसॉर्ट स्थित हेलीपेड पहुंचे। तांदुला रिसॉर्ट हेलीपेड में कलेक्टर दिव्या मिश्रा, एसपी योगेश पटेल एवं अन्य अधिकारियों ने राज्यपाल से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा किया। जिसके बाद तांदुला रिसॉर्ट में राज्यपाल ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। समूह के माध्यम से चल रहें आजीविकामूलक कार्यों के संबंध में जानकारी ली। दो माह में राज्यपाल का यह दूसरा बालोद दौरा था। इसके पहले राज्यपाल एक अप्रैल को दो दिवसीय दौरा पर बालोद पहुंचे थे। शनिवार को मोहला के लिए रवाना होंगे।