बालोद | भारतीय अग्निवीर थलसेना 2025 भर्ती के लिए बालोद जिले के युवाओं को निशुल्क लिखित परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक आवेदकों को थलसेना के ऑनलाइन पंजीयन फार्म के साथ 3 जून तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में उपस्थित होना होगा। भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी। पहले चरण में लिखित परीक्षा ली जाएगी। दूसरे चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। ऑनलाइन लिखित परीक्षा जून 2025 में संभावित है।