जयपुर में एक महिला एडवोकेट के बैंक अकाउंट में सेंधमारी कर 93 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। कॉलर ने आई फोन-15 गिफ्ट का लालच देकर देकर कई बार कॉल किए। बिना ओटीपी-लिंक के ही बैंक अकाउंट से रुपए निकाल ठग लिए। महेश नगर थाने में पीड़ित महिला एडवोकेट ने शिकायत दर्ज करवाई है। हेड कॉन्स्टेबल विजय सिंह ने बताया- राधा विहार स्वेज फॉर्म महेश नगर निवासी एडवोकेट पल्लवी शर्मा (26) ने शिकायत दी है। शिकायत में बताया- 11 दिसम्बर को सुबह करीब 10:30 बजे उनके मोबाइल पर अलिशा सिंह नाम की युवती का कॉल आया। कॉल करने वाली लड़की ने कहा- आप का नंबर लक्की कस्टमर में है। हम आपको आई फोन-15 गिफ्ट देना चाहते है। मना कर फोन काट दिया। काफी बार कॉल करने के बाद वॉट्सऐप पर मैसेज आया। आई फोन-15 के ऑर्डर कंफर्म करने के लिए मैसेज लिखा आया। उसके बाद भी काफी कॉल कर ऑफर एक्सेपट करने के लिए मनाते रहे। बिना ओटीपी और बिना लिंक भेजे बैंक अकाउंट से 93 हजार रुपए निकल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर साइबर फ्रॉड होने का पता चला। जिसके बाद तुरंत नेट बैकिंग ब्लॉक करवाकर पुलिस कम्पलेंड करवाई।