जालोर में किसानों का महापड़ाव 24वें दिन भी जारी:महापड़ाव पर किसानों और महिलाओं ने मटकियां फोड़ कर किया प्रदर्शन

जवाई बांध के पानी पर जालोर का एक तिहाई हिस्सा तय करने की मांग को लेकर किसानों का महापड़ाव 24 दिन से जारी है। महापड़ाव पर गुरुवार को बड़ी संख्या में किसान महिलाओं ने गीत गाकर सरकार के विरोध प्रदर्शन किया। जिसके बाद बड़ी संख्या में किसान व महिलाएं रैली के रूप में जालोर क्लब पहुंची। जहां राजस्थान में सरकार का एक साल पूरा होने पर जिला प्रशासन के द्वारा युवा सम्मेलन व रोजगार उत्सव का आयोजन किया जा रहा था। वहां महिलाओं ने राजस्थान सरकार के विरोध में नारेबाजी की और मटकियां फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के खिलाफ नाराजगी जताई तथा पानी दिलाने की मांग की। जालोर में जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान संघ के आह्वान पर जवाई जल बंटवारे की मांग को लेकर धरने के 23वें दिन किसानों व महिलाओं ने धरना स्थल पर गीत गाकर सरकार का विरोध किया। गीत में महिलाओं ने गाया कि जवाई बांध रो पानी छोड़ो, मोदीजी- मोदीजी, जालोर में पानी रो पीढ़ियों अकाल, मोरे बालकिया पानी के लिए तरसे हो मोदीजी सहित विभिन्न गीत गाकर विरोध कर पानी की मांग की। इसके बाद बड़ी संख्या में किसान व महिलाओं ने शहर में रैली निकाल कर जालोर के राजेन्द्र नगर में स्थित जालोर क्लब में पहुंची।जहां राजस्थान सरकार को एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में चल रहे युवा सम्मेलन व रोजगार उत्सव कार्यक्रम में राजस्थान की भाजपा सरकार के विरोध करते हुए मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के नाम से हाय-हाय के नारे लगाए। महिलाओं ने क्लब के गेट के आगे मटकियां फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया और जवाई बांध के पानी पर जालोर को अपना हक देने की मांग की।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *