अप्रेंटिसशिप मेगा जॉब फेयर के माध्यम से 389 युवाओं का हुआ प्रारंभिक चयन

अप्रेंटिसशिप मेगा जॉब फेयर के माध्यम से 389 युवाओं का हुआ प्रारंभिक चयन
मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 17 कंपनियां हुईं उपस्थित

अनूपपुर। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अनूपपुर में कौशल भारत- सशक्त भारत अंतर्गत आयोजित युवा संगम मेला अप्रेंटिसशिपध्मेगा जॉब फेयर में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) रामलाल रौतेल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से एवं युवाओं से चर्चा कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने रोजगार मेला के विभिन्न प्रक्रियाओं का अवलोकन किया एवं रोजगार मेला में उपस्थित कंपनी प्रतिनिधियों एवं युवाओं से संवाद कर कंपनियों से जिले के युवाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने एवं ज्यादा से ज्यादा चयन करने का आग्रह किया। अप्रेंटिसशिप मेगा जॉब फेयर में विभिन्न क्षेत्रों की 17 कंपनियों-महले इंजन कंपोनेंट्स प्राइवेट लिमिटेड पीथमपुर, पॉली बांड प्रा लिमि पीथमपुर इंदौर, धूत ट्रांसमिशन प्रा लिमि पीथमपुर, वोल्वो आयशर देवास, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स बेंगलुरु, टाटा मोटर्स गुजरात, फिएट मोटर्स पुणे, बजाज ऑटो लिमिटेड पुणे, एस पी एम ऑटो लिमिटेड पीथमपुर, ऑल्टिस इंडिया इंडस्ट्रीज पीथमपुर, लरनेट स्किल्स अनूपपुर, मदरसन गुजरात, एस बी आई लाइफ अनूपपुर, आईसेक्ट प्रधानमंत्री कौशल केंद्र अनूपपुर, एस आई एस सिक्योरिटी परसवार अनूपपुर, एल आई सी अनूपपुर, स्वेस क्विक सॉल्यूशन प्रा. लिमिटेड आदि के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर युवाओं को उनकी पात्रता एवं रुचि के अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु काउंसलिंग की एवं पात्र युवाओं का प्रारंभिक रूप से चयन किया। मेले में रोजगार हेतु इच्छुक 712 युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया, जिनमें से 389 युवक-युवतियों का प्रारंभिक चयन किया गया। युवा संगम मेले में जिला परियोजना प्रबंधक आजीविका मिशन शशांक प्रताप सिंह, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य वेदलाल महरा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अजीत नाम्बियार, जिला प्रबंधक कौशल दशरथ झारिया, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से सहायक प्रबंधक सुश्री प्रियंका सोनी आदि उपस्थित रहे। 

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *