जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आधार बनवाने एवं सुधार के लिए लगेंगे कैंप
अनूपपुर। जिले के सभी नगरीय निकायों के वार्डों तथा ग्राम पंचायतों में विभिन्न शासकीय सेवाओं का लाभ लिए जाने हेतु नागरिकों के आधार कार्ड में आवश्यक सुधार व नए आधार कार्ड बनाए जाने हेतु ग्राम पंचायत व वार्डवार आधार कैम्प का आयोजन कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देशानुसार सोमवार 2 जून 2025 से प्रातः 10.00 से सायं 6.00 तक प्रतिदिन अलग-अलग वार्ड व ग्राम पंचायत में किया जाना है। उक्त कार्य हेतु कलेक्टर हर्षल पंचोली ने शासकीय सेवको व आधार ऑपरेटर/सुपरवाइजर की दिनांक वार ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने आधार ऑपरेटर/सुपरवाइजर आधार पंजीयन/अपडेशन कार्य हेतु उपकरण एवं आवश्यक सामग्री सहित संबंधित ग्राम पंचायत वार्ड के कैंप प्रभारी को अपनी उपस्थिति प्रातः 10.00 बजे शिविर स्थल पर सुनिश्चित करते हुए प्रतिदिन नए बने आधार कार्ड व आधार अपडेशन की रिपोर्ट विकास सिंह, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस (मो.नं. 7697869606) को प्रदाय करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से नगरीय क्षेत्र में वार्ड प्रभारी या अमले से तथा ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत अमले से आधार शिविर के तिथि की जानकारी प्राप्त कर आधार बनवाने एवं सुधार कार्य का लाभ प्राप्त करने की अपील की है।