एसईसीआर की वर्किंग कमेटी के कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

एसईसीआर की वर्किंग कमेटी के कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

अनूपपुर। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन की 37 वीं वर्किंग कमेटी मीटिंग खारुन रेलवे कालोनी रायपुर स्थित रेल इंस्टीट्यूट के सभागार में 30 व 31 मई 2025 को सम्पन्न हुआ, वर्किंग कमिटी मीटिंग के मुख्य अतिथि रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जोन के महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण, सभा अध्यक्ष रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के  कार्यकारी अध्यक्ष बी डी प्रसाद, विशिष्ट अतिथि द्वय अपर मंडल रेल प्रबंधक रायपुर बजरंग अग्रवाल एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रायपुर राहुल गर्ग की गरिमामय उपस्थिति रही। वर्किंग कमिटी मीटिंग का शुभारंभ मजदूर कांग्रेस के परम्परा अनुसार जोनल कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण राव द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन रामधुन से किया , सर्वप्रथम कार्यक्रम का स्वागत भाषण स्वागत समिति के अध्यक्ष एवं मजदूर कांग्रेस रायपुर के मंडल समन्वयक डी विजय कुमार द्वारा दिया गया, विशिष्ट अतिथि एडीआरएम रायपुर बजरंग अग्रवाल ने कहा रेलवे मजदूर कांग्रेस बहुत अनुशासित रेल कर्मचारी संगठन है , प्रशासन व मजदूर कांग्रेस के बेहतर समन्वयक से रेल हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है , वरिष्ठ मंडल अधिकारी रायपुर राहुल गर्ग ने कहा मजदूर कांग्रेस रायपुर के मंडल समन्वयक डी विजय रेल कर्मचारियों के हितों व रेलवे के सकारात्मक वेलफेयर कार्यों में हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं , मजदूर कांग्रेस के सहयोग से हमने जीडीसी अन्य प्रमोशन के अवसर प्रदान कर रेल कर्मचारियों को ऐतिहासिक फायदा दिलाया है आगे भी बेहतर कार्य करेंगे। सभा के मुख्य अतिथि मजदूर कांग्रेस महामंत्री पीतांबर लक्ष्मी नारायण ने कहा मजदूर कांग्रेस रेल के विकास में अपना सकारात्मक योगदान देता रहेगा पर रेल कर्मचारियों के हितों के लिए हर स्तर पर मजबूती से लड़ेगा उन्होंने कहा एनएफआईआर व रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर जब तक ओल्ड पेंशन स्कीम लागू नहीं होगा उसके लिए लगातार संघर्ष करेगा ,इस 37 वी वर्किंग कमिटी मीटिंग में रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर ने कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *