सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 81,200 के स्तर पर आया:निफ्टी 30 अंक लुढ़का; बैंकिंग शेयरों में गिरावट, मेटल में तेजी

शेयर बाजार में आज यानी 3 जून को गिरावट है। सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 81,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में 30 अंक की गिरावट है। ये 24,700 के स्तर से नीचे है। सुबह बाजार 300 से ज्यादा अंक चढ़कर कारोबार कर रहा था। NSE का निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स करीब 0.50% नीचे है। वहीं मेटल इंडेक्स 0.50% ऊपर कारोबार कर रहा है। रियल्टी इंडेक्स में भी 0.40% की तेजी है। ऑटो, आईटी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में मामूली तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। ग्लोबल मार्केट में तेजी विदेशी निवेशकों ने शेयर बेचे, घरेलू निवेशकों ने खरीदे NSE पर उपलब्‍ध प्रोविजनल डेटा के अनुसार 2 जून 2025 को विदेशी निवेशकों यानी FII ने 2,589.47 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। वहीं घरेलू संस्‍थागत निवेशकों ने इस दौरान 5,313.76 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। FO बैन लिस्‍ट में मनापुरम फाइनेंस का शेयर आज 3 जून 2025 को एनएसई पर FO बैन के तहत लिस्‍ट में मनापुरम फाइनेंस शामिल हैं। जिन सिक्‍योरिटीज में डेरिवेटिव कांट्रैक्‍ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95% पार कर जाता है, उन्हें स्टॉक एक्सचेंज के बैन पीरियड में रखा जाता है। सोमवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ था बाजार शेयर बाजार में 2 जून को गिरावट रही थी। सेंसेक्स 77 अंक गिरकर 81,373 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 34 अंक की गिरावट रही। ये 24,716 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही। बैंकिंग, ऑटो और IT शेयर में गिरावट रही। वहीं FMCG और एनर्जी शेयर्स में बढ़त देखने को मिली है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *