दिल्ली में I.N.D.I.A ब्लॉक की आज बैठक:ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष सत्र की मांग, PM को लिखे लेटर पर 200 से ज्यादा सांसदों के साइन

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए विपक्षी पार्टियों ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग तेज कर दी है। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मंगलवार को I.N.D.I.A ब्लॉक के नेताओं की बैठक होगी। बैठक के बाद दोपहर करीब 12.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, विशेष सत्र की मांग को लेकर लोकसभा के 200 से ज्यादा सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे लेटर पर साइन किए हैं। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह लेटर जारी किया जा सकता है। कांग्रेस की तरफ से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा बैठक में शामिल होंगे। ऑपरेशन सिंदूर और आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष दुनिया के सामने रखने के लिए केंद्र सरकार ने 7 ऑल पार्टी डेलिगेशन को वर्ल्ड टूर पर भेजा है। इस हफ्ते के अंत तक सभी डेलिगेशन वापस भारत लौट जाएंगे। विपक्ष उनके लौटने के बाद अगले हफ्ते विशेष सत्र में इस मुद्दे पर बहस की मांग कर रहा है। CDS के बयान के बाद विशेष सत्र की मांग तेज
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) अनिल चौहान ने 31 मई को सिंगापुर में पाकिस्तान के साथ संघर्ष में भारतीय फाइटर जेट गिरने के दावों पर ब्लूमबर्ग से बात की थी। उन्होंने कहा कि असली मुद्दा यह नहीं है कि कितने विमान गिरे, बल्कि यह है कि वे क्यों गिरे? कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X में CDS अनिल चौहान का इंटरव्यू क्लिप शेयर करते हुए लिखा- इस बयान में यह माना गया कि हमें फाइटर जेट का नुकसान हुआ है। फिर मोदी सरकार इस बात को क्यों छिपा रही है? इस तरह के कई सवालों के जवाब के लिए विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि PM मोदी को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खुद की तारीफ करने की जगह दुश्मन पर फोकस करना चाहिए। उनके अलावा कोई भी ऐसा नहीं कर सकता है। PAK ने 5 भारतीय विमान गिराने का दावा किया था
ऑपरेशन सिंदूर के दिन 7 मई को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संसद में भारतीय फाइटर जेट गिराने का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि हमने भारत के हमले के जवाब में कार्रवाई की, जिसमें 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया। इनमें 3 राफेल थे। बाद में पाकिस्तान 6 भारतीय विमान गिराने का दावा करने लगा था। क्या है ऑपरेशन सिंदूर?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों ने 26 टूरिस्ट्स की हत्या की थी। इसका बदला लेने के लिए भारत ने 7 मई को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाक में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। सेना ने 100 आतंकियों को मार गिराया था। दोनों देशों के बीच 10 मई की शाम 5 बजे से सीजफायर पर सहमति बनी थी। …………………… ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… ओवैसी बोले- जेल में रहकर पिता बना आतंकी लखवी: अल्जीरिया में कहा- आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा पाकिस्तान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कुख्यात आतंकी जकीउर रहमान लखवी का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे वह पाकिस्तान की जेल में कैद रहकर भी एक बच्चे का पिता बन गया। पूरी खबर पढ़ें… जासूस ज्योति राजस्थान में पाक बॉर्डर तक गई थी, मुनाबाव रेलवे स्टेशन सहित प्रतिबंधित इलाकों का वीडियो बनाया भारत मे जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार (हरियाणा) की ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने बाड़मेर में पाकिस्तान से सटे और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मुनाबाव रेलवे स्टेशन का वीडियो भी बनाया था। ज्योति ने 24 मिनट के वीडियो में बाड़मेर से मुनाबाव तक ट्रेन से सफर किया था। इस दौरान उसने सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों और जानकारियों को भी वीडियो पर दिखाया। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *