महुआडांड़ में 11 गरीब बेटियों का कराया गया सामूहिक विवाह

भास्कर न्यूज|गढ़वा बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय फरठिया गढ़वा के तत्वावधान में महुडाड़ के सोहर पाठ में परम पूज्य अघोरेश्वर अवधूत भगवान राम सर्वधर्म सर्वजातीय निशुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। परमपूज्य औघड़ प्रियदर्शी राम जी के सानिध्य व प्रेरणा परमार्थ आश्रम के संस्थापक श्रद्धेय भैया की प्रेरणा से आयोजित इस सामूहिक विवाह समारोह में 11 अभावग्रस्त बेटियों की शादी कराई गई। समारोह का शुभारंभ सुबह 7 बजे भगवान अवधूत राम की पूजन-अर्चन के साथ हुआ। इसके बाद 11 वर-वधु जोड़े अपने परिजनों के साथ विवाह स्थल पर पहुंचे। डीजे की धुन पर बारातियों ने पारंपरिक उत्सव मनाते हुए द्वारपूजा की रस्म निभाई। फिर श्रृंगार कक्ष में वधुओं को पारंपरिक वेशभूषा में सजाया गया और निर्धारित स्थानों पर ले जाकर वैदिक मंत्रोच्चार और विधिवत संस्कारों के साथ विवाह संपन्न कराया गया। विवाह में फल हस्त, पाणिग्रहण, सप्त वचन और सिंदूरदान समेत सभी वैवाहिक रीतियों को पूरी श्रद्धा से निभाया गया। मौके पर सामूहिक विवाह समिति के रंजीत सिंह ने कहा कि इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में आए दिन धर्मांतरण के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में यहां की आदिवासी परंपरा एवं संस्कृति को अक्षुन्न बनाए रखने में धर्मांतरण पर रोक व दहेज मुक्त समाज के लिए इस प्रकार के आयोजन जरूरी हैं। उन्होंने सभी जोड़ों को खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद देते हुए नवविवाहित जोड़ो से कहा कि आप अपने दंपत्ति जीवन में तभी सुखी रहेंगे और आगे बढ़ेंगे, जब आपका बात, व्यवहार, रहन-सहन सुसंस्कृत रहेगा। वरिष्ठ परमार्थी प्रकाश सिंह ने भी आश्वस्त किया कि हर साल ऐसी बेटियों का चयन कर उनकी शादी की पूरी जिम्मेदारी आश्रम उठाएगा। इस पुनीत आयोजन में रंजीत सिंह, रंधीर सिंह, धीरज कुमार सिंह, कृपा शंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, मिस्टर सिंह, अजीत दीक्षित, पप्पू सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, रामप्रवेश सिंह समेत प्रेरणा परमार्थ आश्रम के अन्य परमार्थियों ने अहम भूमिका निभाई। साथ ही महुआडांड़ के पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भी आयोजन में सहभागिता निभाई। नवविवाहित 11 जोड़ों को गृहस्थ जीवन की शुरुआत के लिए कुल 115 प्रकार के घरेलू सामान उपहार स्वरूप भेंट किए गए। इनमें रसोई, बेडिंग, बर्तन, वस्त्र आदि शामिल थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *