मिनी स्टेडियम निर्माण कार्य पर रोक लगाने वार्ड वासियों ने की मांग
बिजुरी। बिजुरी नगर में गुलाब स्कूल ग्राउंड में मिनी स्टेडियम का निर्माण नगर पालिका ने कराए जाने का टेंडर जारी किया है जिसको लेकर के जानकारी मिलने के बाद ही स्थानीय वार्ड वासियों ने इस पर विरोध शुरू कर दिया है। वार्ड क्रमांक 11 एवं 12 के नागरिकों ने नगर पालिका कार्यालय पहुंचकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि गुलाब स्कूल ग्राउंड के समीप ही दुर्गा मंदिर, शंकर मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर एवं रजा मस्जिद स्थित है जिसके कार्यक्रमों का आयोजन इसी ग्राउंड में होता है। इसी ग्राउंड में साप्ताहिक बाजार का आयोजन भी सामुदायिक भवन ग्राउंड में किसी तरह के आयोजन होने पर किया जाता है। ग्राउंड के समीप ही पशु चिकित्सालय एवं शासकीय दुग्ध संग्रह केंद्र है जहां दूर दूर से पशुपालक दूध विक्रय के लिए पहुंचते हैं इसके साथ ही दूध संग्रहण के लिए जबलपुर से आने वाली गाड़ी भी यहीं पर खड़ी की जाती है। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि 3 करोड़ रुपए की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण गुलाब ग्राउंड में प्रस्तावित है जबकि यहां से कुछ ही दूरी पर लोहसरा में स्टेडियम निर्मित है ऐसे में यहां पर मिनी स्टेडियम का निर्माण औचित्यहीन होगा।