नेत्र परीक्षण शिविर में 75 जरूरतमंदों को वितरित किए गए चश्मे
राजनगर। रामनगर तुर्रा के पास एक नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 75 जरूरतमंद लोगों को नजर के चश्मे वितरित किए गए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बुजुर्गों, महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए रक्तचाप, शुगर आदि की जांच की गई और आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गईं। बच्चों के लिए टॉफी एवं चॉकलेट का वितरण किया गया, वहीं सभी उपस्थित जनों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई। इस सेवा कार्य की प्रेरणा श्रद्धा महिला मंडल एसईसीएल, बिलासपुर की अध्यक्षता परम आदरणीया श्रीमती शशि दुलहन भाभी जी एवं उनके सहयोगियों से प्राप्त हुई है। इसी प्रेरणा के साथ जागृति महिला समिति, हसदेव क्षेत्र समय-समय पर सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करती रही है। कार्यक्रम की मुख्य संयोजिका समिति की अध्यक्षा श्रीमती विनीता शर्मा रहीं, जिन्होंने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और नियमित जांच के महत्व पर प्रकाश डाला। इस आयोजन में श्रीमती विनीता शर्मा के साथ समिति की अन्य सदस्याओं श्रीमती पुष्पा सिन्हा, श्रीमती रजनी सिंह, श्रीमती ऊषा शर्मा, श्रीमती पूनम कुमार, श्रीमती पुष्पा नेताम, श्रीमती सुष्मिता मिश्रा, श्रीमती तृप्ति पांडेय, श्रीमती शांति सिंह, श्रीमती ज्योति कुमार, श्रीमती प्रगति गुप्ता, श्रीमती अनुराधा पांडेय एवं श्रीमती निशि लाथड़ का भी विशेष योगदान रहा।