पंजाब में फरीदकोट जिला पुलिस ने आज स्कॉर्पियो सवार 4 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। नई अनाज मंडी से 452 नशीली गोलियां, 70 नशीले कैप्सूल और 8 हजार की ड्रग मनी के साथ आरोपियों को पकड़ा गया है। इन आरोपियों की पहचान कोटकपूरा के गांव खारा निवासी लवप्रीत सिंह, कोटकपूरा के जीवन सिंह नगर निवासी संदीप सिंह उर्फ सीपू, हिम्मत सिंह उर्फ हनी और तरनतारन निवासी अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने बताया कि थाना सिटी-2 फरीदकोट के सब इंस्पेक्टर बूटा सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी को गश्त व चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि नई अनाज मंडी के पास एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार कुछ लोग नशा बेचने की फिराक में खड़े हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर उन्हें नशीली गोलियां, कैप्सूल व ड्रग मनी सहित गिरफ्तार कर लिया रिमांड पर लेकर बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक खंगालेगी पुलिस- डीएसपी
इस मामले में डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि इनमें से दो आरोपियों संदीप सिंह व हिम्मत सिंह के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी का एक-एक केस दर्ज है और अब इन सभी को अदालत से रिमांड पर लेकर इनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक खंगाले जाएंगे।


