स्कूल में शेयर मार्केट सिखाता था टीचर…1 करोड़ ठगे:स्टूडेंट बोला- लालच में आकर कंगाल हो गया; शिकायत के बाद गांव छोड़कर भागा आरोपी

बलौदाबाजार जिले में एक सरकारी टीचर ने 1 करोड़ की ठगी की है। महकम गांव के रामनारायण साहू (45 साल) ने सबसे पहले अपने स्टूडेंट को शिकार बनाया। उसे शेयर मार्केट में निवेश कर पैसा दोगुना का लालच दिया। फिर गांव में हल्ला होने के बाद सभी फंसते चले गए और उसे पैसे दे डाले। मामला सोनाखान चौकी परिक्षेत्र का है। स्टूडेंट रूपेश कुमार ठाकुर (22 साल) ने बताया कि टीचर ने उसे पढ़ाई के दौरान शेयर मार्केट में पैसा लगाना सिखाया। मैने 1 लाख से शुरुआत की थी फिर महिला समूह से लोन लेकर अब तक करीब 1 करोड़ लगा चुका हूं, अब पूरा कंगाल हो गया हूं। बता दें कि आरोपी टीचर के झांसे में गांव के अन्य लोग भी आ गए। अव वह पिछले 9 महीने से उन्हें घुमा रहा है। जब ग्रामीण थाने पहुंचे तो वह गांव छोड़कर भाग गया। पीड़ितों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। ASP अभिषेक सिंह ने फिलहाल जांच की बात कही है। पड़ोसियों-रिश्तेदारों के खाते से लेनदेन करता था बता दें कि रामनारायण सोनाखान के स्कूल में पदस्थ है। उसने स्थानीय, सरकारी शिक्षकों, व्यापारियों और समाजसेवियों को अपना निशाना बनाया। पीड़ितों में किसान, स्व-सहायता समूह के सदस्य और आम नागरिक शामिल हैं। कई लोगों ने अपने रिश्तेदारों से लोन लेकर पैसे निवेश किए। रामनारायण अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों के खातों का उपयोग करोड़ों रुपए के लेनदेन के लिए करता था। शिकायत के बाद गांव छोड़कर भागा आरोपी वर्तमान में रामनारायण और उसका परिवार गांव से फरार हो चुके हैं। हालांकि अभी तक थाने में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। स्थानीय नागरिक और पीड़ित लेनदार आरोपी की तलाश में जुटे हुए हैं। पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा सकती है। गांव की महिलाओं को झांसे में लिया ग्राम अमलापाल की रहने वाली महिला ने बताया कि टीचर उनसे पैसा डबल हो जाएगा तो जिंदगी बन जाएगा, ऐसा कहकर फंसाया। महिला ने झांसे में आकर 2 लाख 75 हजार दे दिए। वहीं रामनारायण गोविंद से 3 लाख 30 हजार दिए है। चंपक ने 15 लाख दिए है। ग्राम पंसौदी के रहने वाले रूपेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मैं उनका पढ़ाया हुआ स्टूडेंट हूं। राम नारायण साहू ने मुझे खुद शेयर में पैसा लगाना सिखाया और लोगों से लोन लेने की बात कही। उसके कहे अनुसार चलते गए। शेयर मार्केट की शुरुआत मैने 1 लाख से की थी, फिर महिला समूह से पैसे उधार लेकर करीब 1 करोड़ पैसा लगाया। यहां तक कि मैने खेती किसानी का पैसा भी लगा दिया। अब स्थिति ऐसी है कि खाने के लिए भी तरस रहे है। परिवार पूरा कंगाल हो गया है। आरोपी के भाई पर भी आरोप रूपेश ने कहा कि अब परेशानी हो रही है। रामनारायण साहू अब पैसा नहीं दे रहा, समय पर समय दे रहा है। 9 महीने से वह हमें घुमा रहा है। पैसे मैने 30-35 लाख ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किए और ऑफलाइन 40-50 लाख ट्रांसफर किए। इन सबसे कुलेश्वर साहू उसका भाई भी शामिल है। …………………………. इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… 50 करोड़ ठगकर रायपुर से भागने वाले थे विदेश:बिना बैंक जाए दिलाते थे लोन, 4 पार्टनर और 2 लड़कियों ने 250 लोगों को फंसाया साइबर क्रिमिनल और ठग लोगों को ठगने के लिए हर रोज नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। हाल ही में लोन दिलाकर ठगी का केस चर्चा में है। इस स्कैम में कंपनी के लोग पहले टारगेट को कॉल करते हैं, फिर लोन और उसके फायदे के बारे में बताते हैं। बिना बैंक जाए लाखों का लोन दिलाते हैं। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *