बाड़मेर| ग्राम पंचायत चवा के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रस्तावित नए राजस्व गांव बनाए जाने के प्रस्ताव पर तुरन्त रोक लगाने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत चवा में पूर्व में भी ग्राम पंचायत चवा व खरिंगा कुआं दो राजस्व ग्राम बने हुए हैं तथा उसके पास में स्थित भीलों की ढाणी, नाइयों की ढाणी, मेघवालों की ढाणी, पिरानियों की ढाणी, धीराणियों की ढाणी भी ग्राम पंचायत चवा में है तथा इन ढािणयों में भी ग्राम पंचायत चवा द्वारा मूलभूत सुविधाएं पानी, लाइट, सड़क व अन्य नरेगा के तहत संपूर्ण कार्य करवाया जा रहा है। ज्ञापन के मुताबिक वर्तमान में राजनैतिक द्वेष भाव से कुछ लोग राजनैतिक हित साधने के लिए नया राजस्व गांव बनाना चाहते जो गलत है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत चवा में चवा व खरिंगा कुआं दो राजस्व ग्राम बने हुए हैं। अब नए राजस्व ग्राम की कोई आवश्यकता नहीं है। ज्ञापन में नए राजस्व गांव नहीं बनाने की ग्रामीणों ने मांग की है।