दिनभर शीतलहर चली व कोहरा छाया रहा, कल बारिश का यलो अलर्ट जारी

जिले में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार सुबह से दोपहर 11 बजे तक कोहरा छाए रहने के कारण दिन में भी विजिबिलिटी कम रही। मौसम विभाग की ओर से आगामी 26 व 27 दिसंबर को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ सर्द हवाओं के चलने से सर्दी बढ़ेगी। पूरे दिन शीत हवाएं चलने से माहौल में ठिठुरन बनी रही। एक दिन पहले सोमवार की तुलना में मंगलवार रात का पारा 3 डिग्री और लुढ़का। शाम 4 बजे ठंड का असर दुबारा बढ़ने लगा। इसके साथ ही पारे में गिरावट होने लगी। मंगलवार दिन का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री तथा रात का 10.6 डिग्री दर्ज हुआ। सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे। दिनभर तेज हवाओं से सर्दी का असर बढ़ने लगा है। बाड़मेर में कोहरे और सर्दी का सितम जारी है। मंगलवार को बाड़मेर के ग्रामीण इलाके कोहरे के आगोश में रहे। इससे विजिबिलिटी कम हो गई। 100 मीटर की दूरी में भी कुछ दिखाई नहीं दिया। नेशनल और स्टेट हाइवे पर वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हवा की रफ्तार बढ़ने से शीतलहर शुरू हो गई। हवा चलने से लोगों में कंपकंपी छूट गई है। शीत हवाओं के असर से माहौल में नमी रहने से सुबह के समय फसलों पर पाला नजर आया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *