उदयपुर | प्रतापनगर थाना क्षेत्र में पांच दिन पहले बीमार मिले लावारिस युवक की मौत के बाद पहचान हो गई है। हालांकि इससे पहले मंगलवार को पुलिस ने शव अंतिम संस्कार के लिए शिवसेना को सौंप दिया था। वह भी अंत्येष्टि के लिए ले जाने लगे। तभी सोशल मीडिया पर मृतक के चचेरे भाई ने शव की पहचान कर ली और पुलिस को सूचना दी। एएसआई सूरजमल ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर टेंपो स्टैंड पर गत 19 दिसंबर को युवक घायल हालत में पड़ा था। सूचना पर पुलिस पहुंची और उसे एमबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने जांच के बाद से मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को मोर्चरी में रखवा कर परिजनों की तलाश कर रही थी। मंगलवार दोपहर तक मृतक की पहचान नहीं हुई। इस पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव को शिवसेना को सौंप दिया। सेना के संभाग प्रमुख अशोक जैन ने शव को एंबुलेंस में रखवा कर अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे। तभी पुलिस के पास युवक के पहचान होने की सूचना मिली। मृतक के चचेरे भाई ललित ने आकर उसकी पहचान वीर धोलिया निवासी डालू गमेती (32) के रूप में की।