राजोद थाना पुलिस ने अवैध शराब के परिवहन पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। ये कार्रवाई ग्राम हनुमंत्या साजोद में स्टेडियम के पास की गई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीकअप वाहन और शराब की 21 पेटी जब्त की। जब्त शराब की कीमत 2 लाख 80 हजार रुपए बताई गई। नशामुक्ति अभियान के तहत हुई कार्रवाई
पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी की। एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर नशामुक्ति अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई। एएसपी डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार और एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हिरूसिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस ने आरोपी दिनेश पिता रतनलाल जायसवाल निवासी ग्राम हनुमंत्या साजोद को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) और 46 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है।