फेडरेशन ऑफ इंडियन वीमेन एंटेरप्रेन्योर्स (एफआईडब्लूई) की 7वीं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में शुरू हो गई है। इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस में भारत सहित विश्व के 300 से अधिक महिला उद्यमी हिस्सा ले रही हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन माइक्रो, स्मॉल एवं मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई) मंत्रालय के सहयोग से किया जा रहा है। कॉन्फ्रेंस की थीम ‘‘डिजिटलीकरण और एसएमई के लिए वैश्विक बाजारों का विस्तार’’ है। कार्यक्रम का उद्घाटन एमएसएमई मंत्रालय की संयुक्त सचिव मर्सी एपाओ ने किया। उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि महिलाओं का ज्ञान अर्जित करना, कौशल सीखना और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनना अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह असमानता को दूर करते हुए महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। एफआईडब्लूई अध्यक्ष डॉ. रजनी अग्रवाल ने सभी महिला उद्यमियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि यह हमारी 7वीं कॉन्फ्रेंस है, जहां हम अनुभव साझा करते हुए महिलाओं के विकास की कहानियां प्रस्तुत करते हैं। पिंक सिटी जयपुर में यह आयोजन हमारे लिए खास है, क्योंकि यह हमें राजस्थान की महिला उद्यमियों से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है।” इस मौके पर डॉ. अग्रवाल की पुस्तक “ब्रेकथ्रू एंड बियॉन्ड” का भी अनावरण किया गया। यह पुस्तक महिला उद्यमियों के लिए एक प्रेरणादायक और व्यावहारिक मार्गदर्शिका है। एफआईडब्लूई भारत की महिला उद्यमियों को मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और नेटवर्किंग के माध्यम से सशक्त बनाता है। यह संगठन महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने और उसे वैश्विक स्तर पर बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। एफआईडब्लूई के पास 1 लाख से अधिक महिला सदस्यों का मजबूत नेटवर्क है, जो एक-दूसरे को प्रेरित करते हुए सहयोग प्रदान करते हैं। कॉन्फ्रेंस में भारत के साथ-साथ यूरोप, मलेशिया, मालदीव और इंडोनेशिया जैसे देशों से महिला उद्यमी और विशेषज्ञ भी हिस्सा ले रहे हैं। फैशन डिजाइनिंग, टेक्नोलॉजी, कंसल्टिंग और उद्योग जगत से जुड़ी महिलाएं इस मंच पर अपनी भागीदारी दर्ज कर रही हैं। इन विषयों पर हुई बात