माहेश्वरी अखिल भारतवर्षीय राठी परिवार संस्थान ने गुरुवार से समाज के उत्थान के लिए विभिन्न कार्यों की शुरुआत की। माहेश्वरी अखिल भारतवर्षीय राठी परिवार संस्थान संयोजक कृष्ण कुमार जी राठी ने बताया कि अध्यक्ष रेखा ललित कुमार राठी के नेतृत्व में सचिव अरविंद राठी, उपाध्यक्ष दामोदर मदन लाल राठी, उपाध्यक्ष संजीव राठी कोषाध्यक्ष योगेश राठी व संगठन मंत्री मुकेश एच राठी माहेश्वरी और उनकी राष्ट्रीय टीम अखिल भारतीय राठी परिवारो की आर्थिक मदद की और आगे समाज के उत्थान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर निम्नलिखित कार्यों की सभी राठी परिवारों के लिए कार्य योजना बना कर कार्य करने के दिशा निर्देश दिए। संस्था की अध्यक्षा छत्रपति संभाजी नगर निवासी रेखा ललित राठी ने बताया कि उनके मार्गदर्शन में संस्था ने कई कार्य आरंभ किए हैं जैसे – मेडिकल एवं इंजीनियरिंग जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की,
कुछ जरूरतमंदों की किडनी के लिए होने वाले शस्त्र क्रिया पर आर्थिक सहायता करना, दिवाली के उपलक्ष में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कर 24 परिवार की सुंदर रंगोली यो पर पारिवारों कों पुरस्कार वितरण किया। जिन लोगों को हाथ और पैर नहीं है ऐसे लोगों को जयपुर फुट एवं जायंट इंटरनेशनल के माध्यम से हाथ और पैर लगवाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने बताया कि बच्चों के सही उम्र में शादी करने के लिए भी प्रेरित करने के लिए जागृति अभियान महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यशालाएं। पशु पक्षियों के संरक्षण की योजनाएं ,गरीब और दियांग लोगों के लिए भोजन और वस्त्र की व्यवस्था। आने वाले समय में ऐसे कई जन उपयोगी कार्यों पर कार्य करने जा रहे हैं। जिसमें कन्याओं के लिए विवाह में 11000/की राशि देंगे जिनके पिता की आय 200000 से कम हे महिलाओं के लिए मैमो ग्राफी को निशुल्क कराया जाएगा। सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन का कैंप आयोजित करे जाएंगे। निशुल्क मेडिकल कंसल्टेशन शिविर की शुरुआत करना प्राथमिकता रहेगी। बच्चों को हायर एजुकेशन के लिए कंसल्टेशन शिविर का आयोजित करना। यूपीएससी और प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी करने वाले बच्चों को भोजन और हॉस्टल आवास की व्यवस्था करना। छोटे एवं लघु उद्योगों के लिए उपलब्ध सेंटर गवर्नमेंट/स्टेट गवर्नमेंट/ बैंक की तरफ से मिलने वाली योजनाओं पर शिविर आयोजित करना। डाइवोर्स रोकने के लिए काउंसिलिंग शिविर आयोजित करना । प्री-वीडिंग शूट रोकने के लिए सामाजिक स्तर पर कार्यशाला का आयोजन। वृद्ध आश्रम में भेजने वाले बच्चों को काउंसलिंग कर माता-पिता को साथ रखने के लिए प्रेरित करना। दुर्बल घटकों को प्रशासनिक परीक्षा के लिए आर्थिक सहायता।नवोदय विद्यालय में क्लास 5 और क्लास 8 की परीक्षा की तैयारी के लिए कार्यशालाएं शुरू की जाएगी।