विधायक ने ग्राम बघवारी में लोगों की समस्याएं सुनी:126 हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाया, अधिकारियों को दिए निर्देश

सीधी के ग्राम बघवारी में धरती आबा जनजाति उत्कर्ष अभियान के तहत दूसरे दिन गुरुवार दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 46 योजानाओं का लाभ 126 हितग्राहियों को दिलाया गया। विधायक ने अधिकारियों को दिए निर्देश विधायक रीति पाठक ने लोगों की समस्याएं सुनी। इनके निदान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। विधायक ने सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। प्रधानमंत्री आवास योजान, लाडली बहना योजना सहित अन्य की योजनाओं लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले। इसके लिए विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इन्हें मिला योजनाओं का लाभ ग्रामीण राजभान कोरी ने बताया कि मेरा 6 साल पहले एक्सीडेंट हो गया था। जिससे मैं 80 परसेंट विकलांग हो गया हूं। लेकिन मुझे विकलांगता पेंशन नहीं मिल रही थी। लेकिन शिविर के माध्यम से आज मुझे विकलांगता पेंशन के लिए आवेदन पत्र में स्वीकृति मिल गई है। अधिकारियों ने कहा है कि जल्द पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं रामेश्वर पनिका ने बताया कि मुझे कई सालों से खाद्यान्न पर्ची से राशन नहीं मिल रहा था। लेकिन अब राशन का लाभ मुझे मिलेगा। इसके लिए विधायक ने मुझे योजना का लाभ दिया है। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान, उपाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *