अमृतसर| शिरोमणि अकाली दल के नेता महेशइंदर सिंह ग्रेवाल द्वारा अमरीक सिंह की बेटी सतवंत कौर की नारायण सिंह चौड़ा से मुलाकात पर की गई टिप्पणी का शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के महासचिव उपकार सिंह संधू ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उनका कहना है कि चौड़ा की बीबी सतवंत कौर से मुलाकात स्वाभाविक घटना है लेकिन बादल परिवार के चैनल पर उसे संदिग्ध बताया जा रहा है। उनका कहना है कि ग्रेवाल द्वारा सतवंत कौर की जांच की बयानबाजी बहुत ही घटिया सियासत है। उन्होंने कहा कि बीबी सतवंत कौर को पहले ही अकाली दल की शह पर थाने बुलाकर अपमानित किया गया था, जो सिख पंथ के लिए असहनीय है।