2 आजाद युवा पार्षद बने, जबकि शिअद के जीतने वाले सभी 4 पार्षद 61 से 71 साल के

भास्कर न्यूज | अमृतसर निगम चुनाव को लेकर 85 वार्डों का परिणाम सामने आने के बाद (20 से 40 साल) के 22 युवा पार्षद शपथ लेंगे। इनमें सबसे अधिक कांग्रेस से 8 तो आप पार्टी से 7 और बीजेपी से 5 और 2 आजाद हैं। जबकि अकाली दल में कोई भी युवा पार्षद नहीं है, यहां जिन 4 सीटों पर जीत हुई सभी 61 से 71 साल के हैं। वहीं इन युवा पार्षदों में युवतियों की संख्या 14 है। जिसमें कांग्रेस-आप से 5-5 तो बीजेपी से 3 और 1 आजाद शामिल हैं। जबकि अकाली दल से कोई भी युवा महिला पार्षद नहीं बन सकी है। युवा पार्षदों के जो आंकड़े निकलकर सामने आए हैं, उनमें करीब 25 फीसदी है। हालांकि जनता ने सबसे अधिक भरोसा 51 से 60 साल के चेहरों पर जताया है, जिनकी संख्या 30 है। वहीं 41 से 50 साल के 27 पार्षद हैं। वहीं सबसे कम 6 प्रत्याशी 60 से 75 साल के हैं। जिस तरह का रुझान देखने को मिल रहा उस पर गौर करें तो 20 से 50 साल तक के चेहरे लोगों के बीच लोकप्रिय रहे हैं। लोगों का रुझान युवा प्रत्याशियों के तरफ अधिक देखने को मिला है, इससे साफ जाहिर है कि विकास काम तेजी से हों। फिलहाल चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोगों को इंतजार है कि जल्द से जल्द मेयर तय किया जाए। ताकि करीब 3 बरसों से जो भी विकास काम वार्डों में रुके हुए हैं, उसे शुरू कराया जा सके। लेकिन किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाने के कारण राजनीतिक दावं-पेंच में यह पद उलझ गया है। बता दें कांग्रेस को सबसे ज्यादा 40 सीटें मिली हैं। शिअद (60 से 75 साल) इंदरजीत सिंह (61), नगवंत कौर (78), परमजीत कौर ढिल्लों (69), अवतार सिंह ट्रकांवाला (71) आजाद (41 से 50 साल) नीतू टांगरी (47), मनदीप आहूजा (45) आजाद (51 से 60 साल) अनिता शर्मा (59), विजय कुमार (60), उषा रानी (54), अनिता (56)

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *