लुधियाना| श्री शालिग्राम जैन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बहादुर के रोड दाना मंडी में नन्हे बच्चों ने क्रिसमस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने सांता क्लॉज और परियों के रूप में परिधान पहने और स्कूल परिसर में क्रिसमस के आनंद का जश्न मनाया। बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए क्ले और ड्राइंग से सांता क्लॉज और क्रिसमस ट्री बनाए। इस खास अवसर पर बच्चों को टॉफियां और उपहार वितरित किए गए । इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के संयुक्त सचिव विशाल जैन, डायरेक्टर सुनीता शर्मा, प्रिंसिपल डॉ. दीप्ति शर्मा और प्रबंधिका शैलिका ने बच्चों को क्रिसमस की बधाई दी । क्रिसमस का यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए आनंददायक था, बल्कि सामूहिकता और खुशी का माहौल भी तैयार किया। सभी बच्चों ने मिलकर इस दिन को खास और यादगार बना दिया।