जबलपुर के गुरुकुल स्कूल में 10वीं कक्षा के दो छात्रों के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद हुआ, जो मारपीट से बढ़कर बमबाजी तक पहुंच गया। घटना 7 दिसंबर की है। विवाद के बाद एक छात्र ने दूसरे छात्र के घर और उसके चाचा के घर पर सुतली बम (पटाखा) फेंके, जिसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए है। छात्र और उसके चाचा की शिकायत पर धनवंतरी नगर पुलिस चौकी ने गुरुवार दोपहर को एक नाबालिग सहित तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है। चाचा और टीचर की डांट से नाराज था आरोपी छात्र 7 दिसंबर 2024 को गुरुकुल स्कूल, जबलपुर में पढ़ने वाले दो छात्रों पीयूष कुमार और नीलेश राय के बीच विवाद हुआ। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट तक पहुंच गई। इस बीच स्कूल में मौजूद टीचर और नीलेश के चाचा ने दोनों को डांटकर अलग किया और घर जाने को कहा। दरअसल, नीलेश के चाचा की स्कूल के पास ही एक दुकान हैं। पीयूष को डांटना इतना बुरा लगा कि उसने नीलेश और उसके चाचा के घर पर पटाखे फेंकने की योजना बना ली। 7 दिसंबर की रात को पीयूष अपने दो साथियों के साथ पीएनटी कॉलोनी पहुंचा, जहां नीलेश का घर है। उन्होंने वहां सुतली बम फेंका और फिर फरार हो गए। इसके बाद तीनों आरोपी धनवंतरी नगर पहुंचे और नीलेश के चाचा मनोहर राय के घर पर भी सुतली बम फेंक दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा मनोहर और नीलेश की शिकायत पर धनवंतरी नगर पुलिस चौकी ने सुतली बम फेंकने वालों की तलाश शुरू की। घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरा में पीयूष उसका साथी दशरथ वाल्मीकि पटाखा फेंकते हुए देखे गए। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर गुरुवार को पीयूष, दशरथ और उसके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार करते हुए वह बाइक भी जप्त कर ली है, जिस पर सवार होकर वारदात को अंजाम दिया गया था।