बैतूल के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में शुक्रवार से पतंजलि का तीन दिवसीय योग महाकुंभ शुरू होगा। यह शिविर पतंजलि का पूरे देश में पहला प्रयोग होगा, जहां योग के अलावा आयुर्वेद के साथ ही अन्य पैथी से भी इलाज होगा। शिविर के संयोजक सुनील द्विवेदी ने बताया कि आगामी 13, 14 और 15 दिसंबर को सुबह 6 से 8 बजे तक योग शिविर होगा। वहीं सुबह 9 से शाम 5 बजे तक आरोग्य शिविर लगेगा। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के केंद्रीय प्रभारी स्वामी डॉ. परमार्थ देव योग साधकों के साथ योग करेंगे। वहीं, सुबह 9 से शाम 5 बजे आरोग्य चिकित्सा शिविर में प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ. गजेंद्र डहरवाल आरोग्य शिविर लगाएंगे। शिविर में तीन हजार से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है। इस दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग और जिला आयुष विभाग की टीम भी सक्रिय रहेगी। योग शिविर की तैयारियां पूरी हो चुकी है। स्वामी परमार्थ देवजी आज शाम (गुरुवार) को बैतूल पहुंचेंगे।