ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर ने शाजापुर जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया है। उन्होंने गुरुवार को इसके आदेश जारी किए हैं। कलेक्टर के आदेश के अनुसार नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की सभी कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद ही लगेंगी। कलेक्टर ने बच्चों के स्वास्थ्य और ठंड के प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका को दृष्टिगत रखते यह निर्णय लिया। आदेश शाजापुर जिले में संचालित एमपी बोर्ड, सीबीएसई एवं अन्य बोर्ड से संबंधित स्कूलों में लागू होगा। आगामी आदेश अनुकूलता तक के लिए कक्षा 8वीं तक की समस्त कक्षाओं के समय में यह बदलाव किया गया है।