निवाड़ी जिले के ग्राम पंचायतों में अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। जिला मुख्यालय के समीप स्थित असाटी ग्राम पंचायत में सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए घरों के बाहर नोटिस चस्पा किए गए हैं। निवाड़ी जिले के असाटी ग्राम पंचायत में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। ग्राम पंचायत ने गुरुवार को कई घरों के बाहर नोटिस चस्पा कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। नोटिस के मुताबिक, ग्राम पंचायत असाटी के आबादी खसरा नंबर 925 में सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य जारी है। इस मार्ग पर लखन लाल के मकान से लेकर जुम्मन खान और रविदास मंदिर तक के रास्ते में चबूतरे और शौचालय जैसे अवैध निर्माण कार्य बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। ग्राम पंचायत ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि प्रभावित लोग दो दिन के भीतर अपने अतिक्रमण को स्वयं हटा लें। अगर ऐसा नहीं किया गया तो ग्राम पंचायत द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया जाएगा। ग्राम पंचायत असाटी में सीसी रोड और नाली निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। ग्राम पंचायत का यह कदम विकास कार्यों को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए उठाया गया है। अब यह देखना होगा कि लोग इसे समय पर हटाते हैं या प्रशासन को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे।