बुंदेलखंड में वॉटर ऑडिट कर बनाया जाएगा मास्टर प्लान:अपर मुख्य सचिव के निर्देश, रिकॉर्ड शुद्धिकरण और सीमांकन के प्रकरणों पर जल्द कार्रवाई हो

अपर मुख्य सचिव गृह एवं संभागीय प्रभारी सचिव एसएन मिश्रा गुरुवार को सागर पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर मुख्य सचिव मिश्रा ने संपूर्ण बुंदेलखंड में वॉटर ऑडिट करके क्षेत्र के लिए एक मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में पानी की कुल आवश्यकता का आंकलन किया जाए, क्योंकि बुंदेलखंड वर्षा ऋतु के दृष्टिगत क्षेत्र शैडो रीजन होने के कारण पानी की कमी से जूझता है। इससे उबरने के लिए भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सिंचाई, उद्योग आदि सभी आवश्यकताओं का आंकलन कर कमिश्नर और सभी कलेक्टर्स एक मास्टर प्लान तैयार करें। उन्होंने राजस्व महाभियान के तहत रिकॉर्ड शुद्धिकरण, अभिलेख दुरुस्ती, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा आदि सभी प्रकरणों पर विशेष ध्यान देते हुए जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि आमजनता की सुविधाओं के लिए चलाए जा रहे इस अभियान पर पूरी गंभीरता से कार्य किया जाए। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत कराई जाए, जरूरत पर कार्रवाई करें
अपर मुख्य सचिव मिश्रा ने जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त सड़कों का रेस्टोरेशन कार्य त्वरित गति से किया जाए। रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण रूप से ठेकेदार की जिम्मेदारी है, जिसे अभियान के रूप में किया जाए। आवश्यकता पड़ने पर सभी कलेक्टर्स इस पर सख्ती से कार्रवाई करें। संभाग के सभी जिलों में बसों की सघन जांच कराएं। बसों का फिटनेस सर्टिफिकेट, आवश्यक परमिट, लाइसेंस, बसों की समय सारणी, बसें समय पर चल रही हैं या नहीं, टिकट के उचित मूल्य आदि सभी बिंदुओं की जांच करने के निर्देश भी दिए हैं। सभी कलेक्टर्स को नियमित रूप से जेल निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना के तहत विस्थापितों को समय से मुआवजा राशि मिले, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इसके अतिरिक्त विस्थापन स्थल पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों, यह भी सुनिश्चित किया जाए। अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करें
उन्होंने संभाग के सभी जिलों के एक जिला एक उत्पाद के तहत चुने गए उत्पादों की भी अद्यतन जानकारी ली। उन्होंने अवैध शराब बिक्री पर रोक और निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। खुले में मांस विक्रय पर सख्ती से कार्रवाई करने और उचित स्थान पर मांस विक्रय के संबंध में निर्देश दिए। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का निर्देशानुसार उपयोग किया जाए, परीक्षा के समय छात्र-छात्राओं को परेशान न होना पड़े। इसलिए डीजे आदि भी निर्धारित समय और ध्वनि के अनुसार उपयोग में लिए जाएं। समीक्षा बैठक में उन्होंने पूर्व बैठकों का पालन प्रतिवेदन, जन कल्याण पर्व, अभियान की प्रगति, राजस्व महाअभियान-3 की प्रगति, केन-बेतवा लिंक के संबंध में जानकारी ली। बैठक में एडीजी संजीव शमी, संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा, डीआईजी सागर सुनील कुमार जैन, डीआईजी छतरपुर ललित शाक्यवार, कलेक्टर सागर संदीप जीआर, कलेक्टर दमोह संदीप कुमार कोचर, छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल, टीकमगढ़ कलेक्टर अवधेश शर्मा, पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार, निवाड़ी कलेक्टर लोकेश कुमार रामचंद्र जांगिड़ समेत सभी जिलों के एसपी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *