पलामू में 30 लाख की ज्वैलरी ले उड़े चोर:दुकान मालिक की बाइक के हैंडल पर गंदगी लगाई, हाथ धोने गए तो चोर डिक्की से गहने लेकर फरार

पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना से महज 150 मीटर दूर गांधी चौक पर शनिवार रात एक ज्वैलरी दुकान मालिक को निशाना बनाकर चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया। घटना ‘सोना महल’ नामक दुकान के मालिक अरुण सोनी के साथ उस वक्त हुई, जब वे रोज की तरह रात में दुकान बंद कर लौट रहे थे। आशंका है कि चोरों ने पहले से पूरी योजना बना रखी थी। उन्होंने अरुण सोनी की बाइक के हैंडल पर गंदगी लगा दी थी। जैसे ही उन्होंने गहनों से भरा झोला बाइक की डिक्की में रखा और हैंडल को छुआ, उनके हाथ गंदे हो गए। वे पास में ही पानी लेने गए ताकि हाथ धो सकें, इसी बीच घात लगाए दो चोरों ने डिक्की से झोला निकाल लिया और फरार हो गए। बिना नंबर की पल्सर बाइक में थे बदमाश चोरी की यह घटना तब हुई जब बाजार में हलचल कम हो चुकी थी। ऐसी आशंका है कि दुकान मालिक की रोज की दिनचर्या पर चोरों ने कई दिनों से नजर रखी होगी। दोनों अपराधी बिना नंबर प्लेट की काली पल्सर बाइक पर आए थे और दुकान के पास पहले से मौजूद थे। दुकान बंद होते ही उन्होंने मौके का फायदा उठाया। घटना की जानकारी मिलते ही लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया। पुलिस को शक है कि इस वारदात में कोई स्थानीय व्यक्ति भी शामिल हो सकता है जो दुकान मालिक की दिनचर्या से वाकिफ था। सदमे में व्यवसायी का पूरा परिवार इस वारदात के बाद इलाके के व्यवसायियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पीड़ित परिवार की महिलाएं घटना के बाद से सदमे में हैं और रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय व्यापार मंडल ने भी इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस से ठोस कदम उठाने की मांग की है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *