लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव की मतगणना कल 23 जून को सुबह 7 बजे से शुरू होगी। 9 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। कुल 14 राउंड में ये वोटिंग की मतगणना होगी। सूत्रों मुताबिक पता चला है कि कुल 5 से 7 टेबल लगाए जा रहे है। खालसा कालेज फार वूमन में के अंदर और बाहर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे है। विधायक स्व. गुरप्रीत गोगी के बाद अब हलका पश्चमी को उनका कल नया विधायक मिल जाएगा। इस बार वोटिंग की बात करें तो 194 में से 123 बूथ ऐसे है जहां महिलाओं की वोटिंग 50 प्रतिश से कम रही है। हलका वेस्ट में सिर्फ 8 ऐसे बूथ है जहां महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा है। बीते दिन जिला चुनाव अधिकारी हिमांशु जैन ने बताया था कि मतगणना को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। उन्होंने कहा कि डाक मतपत्रों और ईवीएम की गिनती चुनाव पर्यवेक्षकों, उम्मीदवारों और उनके अधिकृत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगी। मतगणना केंद्रों पर अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं और हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों की सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। जैन ने बताया था कि मतगणना केंद्रों में सिर्फ अधिकृत लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। जैसे उम्मीदवार, उनके प्रतिनिधि, मीडिया कर्मी और चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति जिनके पास वैध पहचान पत्र होगा। उम्मीद है कि सुबह करीब 11 बजे तक चुनाव नतीजा साफ हो जाएगा और नए विधायक का नाम सामने आ जाएगा। 19 जून को हुआ मतदान हलका पश्चिमी में कल सुबह 7 बजे मतदान से शुरू था और 6 बजे खत्म हो गया था। वोटिंग के लिए 194 मतदान केंद्र बनाए गए थे। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शाम 7 बजे तक 51.33% वोटिंग हुई। इस सीट पर 2022 में आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार गुरप्रीत गोगी की जीत हुई थी। हालांकि, कुछ समय पहले उनकी गोली लगने से मौत हो गई, जिसके बाद यहां उपचुनाव कराया गया। AAP ने यहां से राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया। इसे लेकर चर्चा है कि अगर वह यहां से जीत जाते हैं तो उनकी जगह अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं। वहीं, कांग्रेस ने यहां से पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को उम्मीदवार बनाया। वह 2012 और 2017 में इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं। अकाली दल से एडवोकेट परउपकार सिंह घुम्मन उम्मीदवार हैं। घुम्मन वही वकील हैं, जिन्होंने दिलरोज हत्याकांड में आरोपी को फांसी दिलवाई थी। इसके साथ ही भाजपा ने यहां से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की पृष्ठभूमि वाले वरिष्ठ नेता जीवन गुप्ता को टिकट दिया है।