भास्कर न्यूज | राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 30 बेड के आईसीयू कोविड वार्ड में कोविड पॉजिटिव मरीज का इलाज चल रहा है। शनिवार को दूसरे दिन उस मरी की हालत गंभीर होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया। संपर्क में रहने वाले परिजनों में कोई सिमटम तो नहीं पाया गया। लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एहतियात के तौर पर सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों द्वारा मरीज की लगातार निगरानी की जा रही और उसका इलाज किया जा रहा है। पुलिस लाइन में पहले आरक्षकों का सैंपल लेकर जांच में भेजा गया था इसमें एक और कोविड पॉजिटिव मिला उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि कन्हारपुरी के रहने वाले 55 वर्षीय वृद्ध हार्ट के मरीज है। उनके लीवर में समस्या है। अन्य प्रकार की बीमारी का इलाज कराने वह 11 जून को मेडिकल कॉलेज में भर्ती हुए थे। आईसीयू में उनका इलाज जारी था। उनकी जांच की गई तो वह कोविड पॉजिटिव मिले। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन डॉक्टरों ने कोविड पॉजिटिव मरीज की हालत गंभीर बताई। डॉक्टरों ने बताया कोविड पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने अस्पताल में सभी सुविधाएं है। अन्य बीमारी की वजह से मरीज गंभीर है। सीएमएचओ डॉ. नेतराम नवरतन ने बताया कि कोविड पॉजिटिव मरीज के संपर्क में केवल उनकी पत्नी ही रही जो वहां इलाज के दौरान उनके साथ देखभाल के लिए मौजूद है। पत्नी में कोई सिमटम नहीं है। फिर भी एहतियात के तौर पर उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया। बुजुर्ग दंपती साथ रहते है, अन्य परिजन बाहर रहते है जो संपर्क में नहीं थे। कोविड पॉजिटिव मरीज मिलने का जिले में 10 दिनों के भीतर तीसरा मामला है। कोविड पॉजिटिव मिले शहर एक वृद्ध की रायपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी।