कवर्धा| ग्राम छिरहा स्थित शासकीय हाई स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। शिक्षकों और विद्यार्थियों ने मिलकर योग और प्राणायाम किया। पूरे परिसर में सकारात्मक ऊर्जा का माहौल बना। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को योग के महत्व से परिचित कराना था। प्राचार्य डॉ. रमेश चन्द्रवंशी ने योग के लाभ बताए। उन्होंने कहा कि योग से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मानसिक शांति और एकाग्रता भी मिलती है। उन्होंने विद्यार्थियों को योग को जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी। शिक्षिकाएं कल्पना मरावी, वीणाक्षी नामदेव और रंजीता माहेश्वरी मौजूद रहीं