छोटे बच्चों ने गतके में दिखाए हैरतअंगेज करतब

जालंधर| अंतरराष्ट्रीय गतका दिवस सिख तालमेल कमेटी ने पुली अली मोहल्ला स्थित मुख्य दफ्तर में कार्यक्रम आयोजित किया। पारस सिंह की अगुवाई वाले योद्धा वीर गतका अखाड़े के बच्चों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। बहादुरी और कौशल से भरे इन करतबों ने सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर तालमेल कमेटी के सदस्यों ने भी गतका के जौहर दिखाए। कमेटी के नेता तजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह और हरप्रीत सिंह ने कहा कि गतका हमारे गुरु साहिबानों की दी हुई विरासत है।कार्यक्रम में श्री अमृतसर से आई पारस सिंह की टीम को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर परमजोत सिंह, परमप्रीत सिंह और हरजोत सिंह लक्की पहुंचे। इस अवसर पर गुरदीप सिंह, सुखजीत सिंह, संदीप सिंह, परजिंदर सिंह, अमनदीप सिंह बग्गा, परमवीर सिंह, हरजोत सिंह लक्की, गुरविंदर सिंह सिद्धू, हरपाल सिंह पाली चड्ढा सहित कई लोग मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *