श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा कि रघुवर दास की भाजपा में वापसी और राजनीति में सक्रियता से झारखंड को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। रघुवर को चाहे जो भी पद भाजपा में मिल जाए, उससे वे झारखंड की राजनीति में कुछ भी करने में असमर्थ ही रहेंगे। रघुवर ही नहीं, अब भाजपा का कोई भी नेता झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार के सामने नहीं टिकने वाला है। यह सरकार अब 20 साल तक राज करेगी। यहां की जनता भी इस बात को समझ चुकी है कि झारखंड को 20 साल तक लूटनेवाली भाजपा उनकी शुभचिंतक नहीं है। संजय प्रसाद यादव यहींं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि लगातार पांच साल तक सीएम रहने का रिकॉर्ड बनानेवाले रघुवर भी भाजपा को 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत नहीं दिला सके थे। इतना ही नहीं खुद भी हार गए थे। उन्होंने जिस तरह से आदिवासियों की जमीन को पूंजीपतियों को देने की योजना बनाई थी। उसकी भनक मिलने के बाद ही जनता ने उन्हें गद्दी से उतार दिया।