सरायकेला| भाजपा द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती बुधवार को मनाई गई। इस दौरान भाजपा के विभिन्न विंग द्वारा गैरेज चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति पर माल्यार्पण उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, भाजपा के नगर अध्यक्ष बद्री नारायण दरोगा, लिपू महंती, बड़ाबाबू सिंहदेव, सुमित चौधरी, राजकुमार सिंह, सुदीप पटनायक, रीता दुबे, बलाल एवं बीजू डे इस अवसर पर उपस्थित थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।