फरीदकोट यूनिवर्सिटी के VC को इंग्लैंड जाने से रोका:मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार की जांच चल रही, राज्यपाल से नहीं मिली थी मंजूरी

पंजाब में फरीदकोट की बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. राजीव सूद को इंग्लैंड जाने से रोक दिया है, जिसके बाद उन्होंने अपनी टिकट कैंसिल कर दी। मामला बाबा फरीद मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधीन गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में करोड़ों रुपए की नई मशीनरी खरीदने समेत अन्य टेंडर आवंटन में हुए तथाकथित भ्रष्टाचार का है, जिसकी सीएम भगवंत मान के आदेश पर विजिलेंस ब्यूरो द्वारा जांच की जा रही है। इस जांच प्रक्रिया के दौरान विजिलेंस ब्यूरो ने विदेश दौरे पर जाने से रोक दिया। हालांकि इस मामले में वीसी का दावा है कि राज्यपाल द्वारा दौरे की मंजूरी न दिए जाने के चलते उन्हें अपना यह दौरा रद्द करना पड़ा क्योंकि विजिलेंस ब्यूरो ने उन्हें कहा था कि वह बिना मंजूरी के विदेश ना जाएं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए भ्रष्टाचार मामले की विजिलेंस द्वारा जांच की जा रही है। इस जांच को लेकर फरीदकोट से आप विधायक गुरदित्त सिंह सेखों और पार्टी नेता अर्श सच्चर के बीच भी ठनी भी हुई है। सूत्रों के मुताबिक जांच के दौरान यूनिवर्सिटी व मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिकारियों से पूछताछ कर संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही हैं। मंजूरी की मांग के लिए मई में दिया था आवेदन
इस दौरान वाइस चांसलर डॉ.राजीव सूद ने तीन दिन पहले शुक्रवार को निजी दौरे पर इंग्लैंड जाना था, जिसकी सूचना मिलने पर विजिलेंस ब्यूरो ने तुरंत वाइस चांसलर से संपर्क किया और उन्हें इंग्लैंड जाने से रोक दिया और उन्हें 3 घंटे पहले टिकट रद्द करवानी पड़ी। वह अपने परिवार से मिलने के लिए लंदन जा रहे थे, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। इस मामले में वीसी डॉ. राजीव सूट ने बताया कि राज्यपाल कार्यालय से मंजूरी न होने के कारण उन्हें यह दौरा रद्द करना पड़ा। उन्होंने माना कि यह दौरा विजिलेंस ने ही रद्द करवाया है। उनसे विदेश दौरे की मंजूरी का पत्र मांगा था जोकि उन्हें प्राप्त नहीं हुआ था। इसके लिए उन्होंने मई में ही आवेदन दे दिया था। नियम के मुताबिक यदि तीन हफ्ते तक जवाब नहीं दिया जाता तो उसे स्वीकार माना जाता है। इसके आधार पर ही वह इंग्लैंड जा रहे थे। थे। उन्होंने कहा कि विजिलेंस को जांच में हर तरह का सहयोग दिया जा रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *