सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में सोमवार को परिवार के साथ मिरौनी डैम घूमने गई मासूम हादसे का शिकार हो गई। नहाने के दौरान 10 साल की ओमी बंजारे नदी के तेज बहाव में बह गई। दोपहर 3 बजे ओमी अपने परिवार के साथ मिरौनी डैम पहुंची थी। रात करीब 11 बजे मल्दा गांव के घाट में ओमी की लाश तैरती हुई मिली। मामला कोसीर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक नहाते समय ओमी का पैर फिसला और वह तेज बहाव में बह गई। परिवार के सदस्यों ने मदद के लिए आवाज लगाई। लेकिन लोगों के पहुंचने से पहले ही ओमी नदी की धारा में गायब हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोसीर पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम को भी बुलाया गया। बच्ची की तलाश के लिए बैराज का गेट बंद कराया गया। पानी का स्तर कम होने के बाद भी खोजबीन जारी रही। रात करीब 11 बजे मल्दा घाट में बच्ची की लाश तैरती हुई मिली। कोसीर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।