कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में रांची-पटना मुख्य मार्ग पर गौ रक्षा दल ने एक बड़ी कार्रवाई की। सुभाष चौक के पास से बीती रात 14 गोवंशीय पशु और उनके बछड़ों को अवैध परिवहन से बचाया गया। गौ रक्षा दल की सूचना पर तिलैया पुलिस की पैंथर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ट्रक और सभी पशुओं को थाने ले आई। पूछताछ में ट्रक में सवार जीतू राय ने बताया कि वे बिहार के बख्तियारपुर स्थित बाजार समिति से पशुओं को लेकर रांची के रातू रोड स्थित सुखदेव नगर में विवेक यादव को बेचने जा रहे थे। गौवंश तस्करी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू ट्रक रमेश राय का है, जो राणा रोडवेज के नाम से कई ट्रक चलाता है। उनका मुख्य काम जानवरों की ढुलाई करना है। आरोपियों के पास पशुओं से संबंधित आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। तिलैया पुलिस ने गौवंश तस्करी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले दो-तीन महीनों में पुलिस ने अवैध मवेशी ढुलाई के कई मामलों में कार्रवाई की है। इस दौरान कई आरोपियों को जेल भेजा गया है।