मानसा में आज किसानों ने घर की कुर्की की कोशिश के खिलाफ प्रदर्शन किया है। कुछ दिनों पहले एक निजी कंपनी द्वारा कर्ज के बदले घर की कुर्की का प्रयास किया गया। किसान संगठनों के विरोध के कारण कंपनी के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सके। भारतीय किसान यूनियन उग्राहा के नेताओं ने बताया कि अविनाश सिंह ने 2020 में एक निजी कंपनी से 9 लाख रुपए का कर्ज लिया था। वह नियमित रूप से किस्त चुका रहे थे। परिवार में बीमारी आने के कारण किस्त बंद हो गईं। इसके बाद कंपनी ने उनके घर के बाहर कुर्की का नोटिस लगा दिया। किसान नेता जगसीर सिंह, जगराज सिंह और भान सिंह ने कहा कि वे कर्ज के बदले किसी भी व्यक्ति के घर और जमीन की कुर्की नहीं होने देंगे। पंजाब में कर्ज के बदले किसानों की जमीन और मजदूरों के घरों की कुर्की का सिलसिला जारी है। सरकार के दावों के बावजूद यह प्रक्रिया रुक नहीं रही है।